विधायक बारा के अथक प्रयास से क्षेत्र की 80 सड़कें और 4 पुलियों की मिली सौगात


विधायक ने बीते महीने सदन में उठाया था मुद्दा, मिली मंजूरी

प्रयागराज। बारा विधायक डॉ वाचस्पति के अथक प्रयास से लोक निर्माण विभाग द्वारा 80 रोड तीन पुलिया और एक ह्यूम पाइप पुलिया स्वीकृत हुई। फोन से जानकारी लेने पर डॉ वाचस्पति ने बताया कि क्षेत्र में जनता दरबार का आयोजन लगातार किया जा रहा है उसी में जो भी पत्र आते है, उन्हें शासन को दिया गया, और बीते महीने हमने इन मुद्दों को विधान सभा में उठाया था। जिसे मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान में लिया और काम की मंजूरी दी।बता दें कि विधायक डॉ वाचस्पति ने पूर्व में लोक निर्माण विभाग के मंत्री रहे जितिन प्रसाद को और अभी हाल ही में उन्होंने विधान सभा में सदन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था, जिसके फल स्वरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया और चार पुलिया सहित 84 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की। विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ श्यामू निषाद और मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने संयुक्त रूप से बताया कि लालापुर क्षेत्र के इमलिया कंजासा भीटा मार्ग की पुलिया, गौहानी बारा मार्ग, कुल्हड़िया बरेठिया मार्ग, जिगना राम का पूरा मार्ग, बारी बजहिया गौहनिया, खान सेमरा बंधवा मार्ग जैसे कई प्रमुख सड़कों की स्वीकृति मिली।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now