प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर भारतीय डाक विभाग के शंकरगढ़ डाकघर में कर्मचारियों की कमी के कारण व्यवस्था चरमरा कर रह गई है। डाकघर के कार्यों के सुचारु संचालन के लिए कर्मचारियों की आपूर्ति नहीं होने से यहां का कामकाज तमाम अवरोधों के बीच संचालित हो रहा है। डाक विभाग की दुर्दशा की ओर कई बार संभागीय कार्यालय को दैनिक समाचार पत्र के खबरों के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन कहीं से व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास नहीं किया गया। यहां के हालात ऐसे हैं कि खुद पोस्ट मास्टर को कई विभागीय कार्य संभालना पड़ रहा है, कर्मचारियों की व्यवस्था नहीं होती है तो डाक विभाग का काम कैसे चलेगा इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है। विडंबना यह भी है कि हाईटेक व्यवस्थाओं को देखते हुए दिए गए कर्मचारी प्रमोशन प्राप्त है जिन्हें कंप्यूटर आदि का शायद ज्ञान नहीं है। कंप्यूटर के जानकार फ्रेश चेहरों को डाकघर शंकरगढ़ में नहीं भेजने से कई प्रकार की व्यावहारिक दिक्कतें आ रही है। लोग प्रतिदिन चिलचिलाती धूप में सफर तय करके बड़ी उम्मीद के साथ डाक घर पहुंचते हैं यहां तक की परिवार के साथ छोटे बच्चे भी होते हैं जो आधार संबंधी कार्यों को लेकर आते हैं लेकिन कार्य ना होने की वजह से मायूस होकर बैरंग वापस लौटना पड़ता है। लोगों ने संबंधित विभागीय आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द आधार ऑपरेटर के रिक्त स्थान की पूर्ति की जाए जिससे कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।
R. D. Diwedi