कुशलगढ़|ग्राम पंचायत लोहारिया बड़ा में पूर्व सरपंच पारसिंह परमार के सानिध्य में आज समाज सुधार की बैठक रखी गई। समाज सुधार में भील समाज में होने वाले विविध खर्चों पर प्रतिबंध लगाने हेतु पंचों द्वारा लिखित में पारित किया गया। समाज सुधार में शराब,मांस मदिरा,डीजे, धर्मांतरण,दहेज एवं सोने चांदी के गहने भी कम लेने पर सहमति व्यक्त की। बैठक में वार्ड पंच कमील इलेश लाला विकेश नथमल भंवर दिनेश कालू बहादुर रामचंद अनिल दिलीप मुकेश प्रभु कालिया भासिया बादु आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे। यह जानकारी महेश परमार ने दी।