दुर्गावाहिनी ने मनाया अखंड भारत दिवस


भीलवाडा। विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी के तत्वाधान में सर्व हिंदू समाज ने भीलवाड़ा में अखंड भारत दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत शहर के प्रबुद्ध जनों ने दीप प्रज्वलन करके किया दुर्गा वाहिनी की बहनों ने 14 अगस्त की पूर्व संध्या पर कुम्भा सर्किल पर अखंड भारत दिवस को बड़े ही उत्साह एवं आकर्षक अखंड भारत की रंगोली चित्र बनाकर एवं दीपदान कर मनाया। उसके पश्चात विभाग पालक खुशबू शुक्ला ने बहनों को अखंड भारत दिवस के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन अखंड भारत माता की आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम में दुर्गावाहिनी महानगर सयोजिका सोनल ओझा, सह सयोजिका शिवानी भरावा, ललिता, भावना, तनिष्का, सिमरन, शिवाक्षी, खुशी, लवली सहित कई बहने उपस्थित रही।


यह भी पढ़ें :  स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया जगरूक, संवाद संगोष्ठी का भी हुआ आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now