राजस्थान युवा महोत्सव में भाषण प्रतियोगिता में दुर्गेश शर्मा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान


गंगापुर सिटी|राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन मंगलवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डिबस्या में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज़िला कलेक्टर डॉक्टर गौरव सैनी , विशिष्ट अतिथि प्रधान मंजू गुर्जर , ज़िला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश चंद मीना रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ज़िलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने की । अतिथियों ने मॉ शारदा के चित्रपट पर दीप प्रज़्ज़वलन कर ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव की शुरुआत की । प्रिंसिपल भगवान सहाय गुप्ता ने बताया कि विज्ञान प्रोधोगिकी एवं नवाचार की थीम पर ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान राजस्थान के युवाओं के कलात्मक कौशल को दिखाने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसके भाषण प्रतियोगिता में नरसिंह कॉलोनी निवासी दुर्गेश शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं ज़िला स्तर पर चयन हुआ । दुर्गेश शर्मा के द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर शहर के गणमान्य लोगो द्वारा दुर्गेश शर्मा को बधाई दी गई । दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पूरे राज्य में युवा महोत्सव का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की श्रेष्ठ सोच और बच्चों के सर्वांगीण विकास और युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है साथ ही बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य ऐक्टिविटीज़ में भी भाग लेकर रचनात्मक कार्यों में आगे जाना चाहिए ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now