विधानसभा चुनाव को लेकर नाकाबंदी के दौरान कार से 2 लाख 80 हजार 130 रुपए किये जब्त
सवाई माधोपुर 22 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुऐ तथा निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक स.मा. हिमांशु शर्मा व वृत्ताधिकारी ग्रामीण स.मा. अनिल डोरिया के सुपरविजन में जिले के सभी मुख्य मार्गों पर नाकाबन्दी कर आने जाने वाले वाहनों की जाँच की जा रही है।
नाकाबांदी के दौरान कुस्तला तिराहे पर थानाधिकारी उ.नि. रवांजना डूंगर गोपालराम एवं उ.नि. सीआरपीएफ अजय कुमार के द्वारा मय टीम एक कार बेलेनो नम्बर आर जे 20 सीई 0835 को रूकवाकर चैक किया गया तो कार मे दो पुरूष, दो महिला, व तीन बच्चों सहित सात लोग सवार थे। वाहन की जाँच करने पर गाङ़ी के डेशबोर्ड मे एक लेडिज पर्स में 2 लाख 80 हजार 130 रुपये मिले। वाहन चालक सोहन सिंह पुत्र महावीर सिंह राजपूत उम्र 46 साल निवासी गोपाल विहार-2, 72-73 पुलिस लाईन नयापुरा, थाना बोरखेङा जिला कोटा का होना बताया। नाकाबंदी टीम ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर राशी को धारा 102 सीआरपीसी मे जप्त कर लिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।