अधर्म पर धर्म की अन्याय पर न्याय की बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरा
प्रयागराज। विजयदशमी के मौके पर जसरा बाजार में भव्य दशहरे का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार की चौकियां मनमोहक दृश्य सबके सामने आया। बाजार में बड़ी रौनक रही मेला में आए हुए लोग दशहरे का आनंद बड़ी उत्साह पूर्वक उठाएं दशहरा के आयोजकों द्वारा एक से बढ़कर एक सुसज्जित चौकिया की झांकियां तैयार की गई थी। कलाकारों द्वारा अपने कला का प्रदर्शन एक सुसज्जित एवं भव्य तरीके से किया गया जो कि लोगों का मन मोह लिया लोगों को कलाकारों को देखने के लिए एक बड़ी लंबी भीड़ लगी हुई थी कलाकारों द्वारा सभी कार्यक्रम को दिखाया गया। आनंदपूर्वक दशहरे में चौकिया को देखते हुए सभी कलाकारों का मनोबल ऊंचा करते हुए और कलाकारों की कलाकारी एक अलग तरह की ही भव्यता प्रदान कर रही थी। जसरा बाजार में 2:00 बजे दोपहर से 6:00 बजे तक चौकी निकलती है जिसमें जसरा बाजार नई बाजार व पुरानी बाजार दोनों तरफ की चौकियां बारी बारी से दिखाई जाती है दोनों ही चौकिया का आयोजन आयोजकों द्वारा भव्य तरीके से किया जाता है।एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा दशहरे में आए हुए लोगों का मनोरंजन के लिए और भगवान श्री राम के द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक आदर्श का भी सुसज्जित कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया जाता है दशहरा में सभी तरह के खाने-पीने व बच्चों के मनोरंजन के लिए पूर्णता बाजार सुसज्जित तरीके से स्वागत करने के लिए तैयार रहा। इस आयोजन में पुलिस प्रशासन पूर्णता मुस्तैद रहा वह किसी भी प्रकार के अपनी घटना से निपटने के लिए तैयार दिखा हर आने जाने वाले की कड़ी निगरानी के साथ जांच हुई तथा मेले के आयोजन एक भव्य तरीके से कराने में पुलिस का भी योगदान सराहनीय रहा।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।