कामां|कामां कस्बा के देवी गेट से अदालत तिराहे मुख्य मार्ग पर अंबेडकर से लेकर कोसी बाईपास तक इन दिनों नियम कानूनों को ताक पर रखकर प्रतिदिन सैकड़ों गिट्टी व बजरी से लदे भारी वाहन सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे हैं ट्रक में ओवरलोड गिट्टी व बजरी उड़कर राहगीरों के आंखों में जाने के कारण कई राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं वाहन चालक गाड़ी ओवरलोड होने के बाद तिरपाल से नही ढंकने के कारण गिट्टी व बजरी मार्ग पर गिरने के कारण मार्ग में चलने वालों के आंखों में घुस रहे हैं सड़क पर अंधाधुन दौड़ रहे वाहन परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंकने बाकायदा तिरपाल भी रखा होता है लेकिन वाहन चालकों द्वारा तिरपाल नहीं लगाया जाता ये वाहन राहगीरों और सड़क किनारे रहने वालों के लिए खतरें का सबब बने हुए हैं विभागीय अधिकारी जान कर भी अनजान बने हुए हैं सड़कों पर ओवरलोड वाहनों से उड़ते डस्ट धूलकणों के कारण सड़क किनारे रहने वाले लोगों, दुकानदार बीमारियों के शिकार हो रहै उड़ती धूल से घरों की छतों,पानी खाने का सामानों में मोटी परत के रूप में बैठ जाने से साग सब्जी अनाज सड़क किनारे स्थित होटलों में रखे खाघ पदार्थो में डस्ट जम जाने कारण इनका सेवन करने वालें बीमारियों के गिरफ्त में आ रहे है ओवरलोड बन्द होने के वावजूद भी वाहनचालक सरकार के आदेशो को एक तरफा रख बेखौफ ठेंगा दिखा रहे है