डीडब्ल्यूएसएस की समीक्षा बैठक आयोजित

Support us By Sharing

डीडब्ल्यूएसएस की समीक्षा बैठक आयोजित

अधिशाषी अभियंता नकलक ने चल रही निर्माणधीन कार्य योजना, कार्य की गुणवत्ता, प्रगतिरत कार्यों से करवाया अवगत

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना ’जल जीवन मिशन’ के तहत जिले में सफल क्रियान्वयन के लिए जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन की प्रगति के बारे में पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत करवाया एवं अधिशाषी अभियंता बीएस नकलक ने चल रही निर्माणधीन कार्य योजना, कार्य की गुणवत्ता, हाउसहोल्ड एंट्री, डाटा अपडेशन एवं प्रगतिरत कार्यों से अवगत करवाया। जिला जल प्रयोगशाला के वरिष्ठ रसायनज्ञ इकबाल हुसैन ने जिले में हो रहे जल परीक्षण के बारे में जानकारी दी। चंबल प्रोजेक्ट के अधिशाषी अभियंता बीएस नकलक ने पीपीटी के माध्यम से जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रही गतिविधियों का प्रजेंटेशन दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ने कार्य में प्रगति लाने एससी-एसटी मजरे एवं ढाणियों में एफएचटीसी बढ़ाने, सहाड़ा, सुवाणा एवं आसींद ब्लॉकों के ग्राम पंचायत भवनों में प्रगति लाने तथा परियोजना खंड आसींद और खंड जहाजपुर ब्लॉक में पेयजल की आपूर्ति के लिए जेजेएम के तहत नल कनेक्शन की प्रगति बढ़ाने के लिए विभागीय अभियंताओं को निर्देश दिए। साथ ही आईएसए माया जन विकास सेवा संस्थान को एफएचटीसी के साथ-साथ, सोर्स, इनफॉरमेशन बोर्ड का जिओ टेगिंग करने एवं जेजेएम के अंतर्गत शुरूआत में जनसहभागीता से प्राप्त राशि को वीडब्ल्यूएससी के खाते में जमा करवाना तथा जो राशि सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं ठेकेदार के पास बकाया है जिसे अगले 15 दिवस में वीडब्ल्यूएससी के खाते में जमा करवाने के निर्देश प्रदान किये। इस दौरान उपवन संरक्षक से भंवरलाल बारेठ, जिला उद्यान विभाग के राकेश कुमार माला, चिकित्सा विभाग के डॉ. संजीव शर्मा, अधिशाषी अभियंता बख्सू गुर्जर, निरंजन सिंह हाडा, रजनीश बेरवा, के.के. अग्रवाल, सिद्धार्थ टॉक, हिमांशु धानियां, ओपी अजमेरा, रामराय सोमानी, जिला कंसल्टेंट मुकेश कुमार शर्मा डब्ल्यूएसएसओ, डीपीएमयु से रजनीकांत राव, हरेंद्र मिश्रा, कजोड़ मल जांगिड़, आईएसए के विनोद कुमार मीणा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सभी अभियंता सहित संबंधित सदस्य और जिला अधिकारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *