ई-मित्र किओस्क संचालकों ने सम्भागीय आयुक्त से की शिकायत

Support us By Sharing

जिला जनसुनवाई शिविर; ई-मित्र किओस्क संचालकों ने सम्भागीय आयुक्त से की शिकायत

कर्मचारी पर लगाया तानाशाही करने का आरोप; जाती, मूलनिवास प्रमाण पत्र बनाने में अटका रहे रोड़ा

 

शाहपुरा। मूलचन्द पेसवानी। तहसील कार्यालय के कर्मचारी की तानाशाही के कारण क्षेत्र के लोगों के जाती, मूलनिवास प्रमाण पत्र कई सप्ताह से अटके पड़े रहते है। जिस कारण स्कूली छात्र-छात्राएं व क्षेत्रवासियों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा। इसकी शिकायत आज क्षेत्र के सभी ई-मित्र कियोस्क संचालकों ने पंचायत समिति में लगे जिला जनसुनवाई शिविर में उपस्थित सम्भागीय आयुक्त सी आर मीणा से की।
कियोस्क संचालक तहसील अध्यक्ष राजेश गगरानी के साथ सभी संचालकों ने आरोप लगाया कि तहसील में जाती व मूलनिवास प्रमाण पत्र को वेरिफिकेशन करने वाले कर्मचारी की तानाशाही के कारण विद्यार्थियों के जाती व मूलनिवास प्रमाण पत्र अटकाने से स्कूल में प्रवेश लेने में दिक्कतें आरही है।
संचालकों आयुक्त को लिखित शिकायत पत्र देते हुए मौखिक रूप से बताया कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जाति, मूल प्रमाण पत्र ऑनलाइन करते समय आवेदक के समस्त दस्तावेज संचालक शामिल करते है उसके बाद भी कर्मी की हठधर्मिता से बिना कारण आवेदनों को निरस्त कर दिया जाता है।
जिस कारण विद्यार्थियों उनके परिजनों को ऑनलाइन फार्म दुबारा अपलोड करवाने में दुबारा राशि खर्च करनी पड़ती है। इस प्रक्रिया में कई सप्ताह तक लोगों को सफर करना पड़ रहा है।
ई-मित्र केंद्र बने अखाड़े:- संचालकों द्वारा अधिकारियों को कर्मी की शिकायत करने पर कर्मी कियोस्क संचालकों से दुश्मनी पालते हुए बिना वजह आवेदन पत्र निरस्त करने के साथ फार्मो को कई दिनों तक उपलोड तक ही नही करते(देखते नहीं)। की हफ़्तों तक जाती, मूल प्रमाण पत्र नही मिलने से गुस्साए आवेदकों ने इन दिनों ई-मित्र केंद्रों को लड़ाई झगडे के अखाडे बना रखे है। आवेदक संचालकों के साथ आये दिन मारपीट तक कर बैठते है।
आवेदन लेना बंद का निर्णय:- विगत 1 महीने से जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र में आ रही समस्या को शीघ्र हल नही किये जाने पर संचालकों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए बताया कि ई-मित्र किओस्क संचालक जाती, मूलनिवास पत्र के आवेदन पत्र लेना ही बंद करेंगे। संभागीय आयुक्त मीणा ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम गौरव को जांच के आदेश देते हुए ई-मित्र किओस्क संचालकों को समस्या का जल्द हल करने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर रामप्रसाद धाकड़, राजेंद्र लक्षकार,गोविद प्रसाद चेचाणी, राहुल एन, शिवदत्त पॉन्ड्रिक,देवकृष्ण राज पाराशर, अशोक शर्मा, मोहम्मद इमरान,अभिषेक शर्मा,राजू मंसूरी, रवि बोहरा,अमन पुण्डरीक, मगन लाल माली, शाहरुख,राकेश माली,महावीर मीणा एवं शाहपुरा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के समस्त ईमित्र कियोस्क उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *