फव्वारा चौक, कलक्टरी सर्किल सहित सभी भीढ़भाढ़ वाले क्षेत्रों में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं करने के लिए की गई समझाईश
गंगापुर सिटी, 22 नवम्बर 2024 | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार परिवहन निरीक्षक पिंकी रानी ई-रिक्शा, ई-कार्ट एवं ऑटो रिक्शा के दस्तावेजों का औचक निरीक्षण किया गया|
परिवहन निरीक्षक ने बताया कि जाँच के दौरान कुल 12 वाहनों का चालान किया गया और 9 वाहनों को कोतवाली थाने में जप्त कर सुपुर्द किया गया| उन्होंने बताया गया निरिक्षण में जिस वाहनों के दस्तावेजों कि मयाद समाप्त पाई गई उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कि जा रही है| इस दौरान उक्त सभी वाहन चालकों को फव्वारा चौक, कलक्टरी सर्किल सहित सभी भीढ़भाढ़ वाले क्षेत्रों में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं करने के लिए समझाइश कि गई| जिससे आमजन को भीढ़भाढ़ वाले इलाकों में जाम की स्थिति से निजात दिलवाई जा सके|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।