घना में होगा ई-रिक्शा सेवा का संचालन पर्यटकों को मिलेगी बेहतर आवागमन की सुविधा

Support us By Sharing

घना में होगा ई-रिक्शा सेवा का संचालन पर्यटकों को मिलेगी बेहतर आवागमन की सुविधा

भरतपुर 1 जुलाई | नागरिक उड्डयन एवं पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटको के सुविधाजनक आवागमन के लिए बैटरी चलित ई-रिक्शा सेवा के संचालन का शुभारंभ फीता काटकर एवं ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |
‌ पर्यटन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आधुनिक तकनीक को अपना कर ही हम विकास की राह पर आगे बढ़ सकते हैं | उन्होंने कहा कि पर्यटक की संख्या को बढ़ाने के लिए राज सरकार द्वारा नई पर्यटन नीति तैयार की गई है , जिससे राज्य में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि कर युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ ही आर्थिक विकास की दर को भी बढ़ाया जा सके | उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय केवलादेव उद्यान में ई-रिक्शा के संचालन से पर्यटक को बेहतर आवागमन की सुविधा के साथ ही कम समय में अधिक भ्रमण का मौका मिलेगा तथा रिक्शा संचालकों की आय में कम श्रम करने पर भी वृद्धि होगी |
कार्यक्रम में उपवन संरक्षक मानस सिंह ने कहा कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान मैं ई-रिक्शा संचालन से पर्यटन सीजन में पर्यटक को वाहनों की कोई कमी नहीं रहेगी | उन्होंने कहा कि रिक्शे में केवल दो ही पर्यटक भ्रमण कर सकते थे लेकिन ई रिक्शा के संचालन से 4 पर्यटक एक साथ भ्रमण कर सकेंगे, इससे ई-रिक्शा संचालकों को भ्रमण में कम समय लगने से आमदनी बढ़ेगी | उन्होंने बताया कि आज से राष्ट्रीय पक्षी विहार में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के तहत प्लास्टिक की बोतलों पर स्टीकर लगाए जाएंगे |
इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक जतिन सिंह ,क्षेत्रीय वन अधिकारी पर्यटन नरेश गोदारा ,वन मंडल अधिकारी नाहर सिंह, ई-रिक्शा संचालक समिति के अध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह सहित नेचर गाइड, ई-रिक्शा संचालक एवं वन विभाग के कार्मिक मौजूद रहे |


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!