शिविर में ई श्रम व प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजन से जोड़ा गया


शिविर में ई श्रम व प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजन से जोड़ा गया

भरतपुर: भरतपुर जिले के ब्लॉक नदबई के गाँव गाजीपुर में श्रम विभाग व जन साहस संस्था के सौजन्य से ई-श्रम, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और आयुष्मान कार्ड बनाए गए | कैंप में श्रम विभाग से जिला प्रबंधक जितेंद्र सिंह जी व सी. एस. सी. कार्यकर्ता योगेश जी जन साहस संस्था से जिला समन्यवक कृष्ण कुनाल स्वामी जी के सहयोग में लगे कैंप में गाँव गाजीपुर से आये सभी मजदूरों को ई-श्रम कार्ड व प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ा गया। साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी मय पोस्टर उपलब्ध करवाई गई और जन साहस मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211 के बारे में मजदूरों को जानकारी दी गई | जिसमे जन साहस संस्था से फिल्ड ऑफिसर राजकुमार यादव, और हरेंद्र सिंह , आर . सी. एफ. नरेन्द्र सिंह, जन साथी आशा कुमारी और गांव के सरपंच मदनलाल जी सहित गांव के मजदूर  मौजूद रहे |


यह भी पढ़ें :  नदबई थाना प्रभारी व सीओ का तबादला होने पर हुआ विदाई सम्मान समारोह आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now