धरती पुत्रों को मिल रही डिजिटल पहचान, योजनाओं का लाभ मिलना होगा आसान


जिला कलक्टर ने सेलू एवं खटुपुरा में किया फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण

सवाई माधोपुर, 25 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में किसानों को सशक्त करने के लिए डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एग्रीस्टैक योजना के तहत 31 मार्च तक किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन कर किसानों की फार्मर आई.डी. बनाई जा रही है।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सेलू एवं खुटुपरा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों को शिविर की व्यवस्थाएं और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित कार्मिकों से प्रगति रिपोर्ट एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन तक फार्मर रजिस्ट्री शिविर के बारे में जानकारी पहुंचाने हेतु आवश्यक प्रचार माध्यमों का उपयोग करते हुए उन्हें जागरूक करें।
यूनिक आईडी से ही किसानों को मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ: – जिला कलक्टर ने बताया कि यूनिक आईडी नंबर के आधार पर किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त के साथ फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। यूनिक फार्मर आईडी नंबर नहीं होने पर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सकेगा। खराबे की स्थिति में किसानों का चिन्हीकरण करना आसान होगा। किसानों को कल्याण की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सत्यापन या रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा।
12 हजार 146 किसानों की बनाई फार्मर आईडी:- उन्होंने बताया कि जिले में आयोजित शिविरों में अब तक 12 हजार 230 किसानों का रजिस्ट्रेशन कर 12 हजार 146 फार्मर आईडी बनाई जा चुकी है। जिसमें चौथ का बरवाड़ा में 1947, सवाई माधोपुर में 1717, बरनाला में 1475, वजीरपुर में 1328, बामनवास में 1070, गंगापुर में 1054, बौंली में 1041, तलावड़ा में 909, मित्रपुरा में 814 एवं मलारना डूंगर में 791 किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा चुकी है।
इस दौरान उपखंड अधिकारी अनूप सिंह , तहसीलदार नीरू सिंह , नायब तहसीलदार विनोद शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now