पौधे लगाकर किया धरती का श्रृंगार
सवाई माधोपुर 4 अगस्त। सेंचुरी नेचर फाउंडेशन और मॉर्निंग स्टार के तत्वधान में चल रहे किड्स फॉर टाईगर दा सॅचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर स्टेप बाय स्टेप इंग्लिश मीडियम स्कूल के ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने बताया कि विद्यालय ग्राउंड में करंज, गुलमोहर, जामुन, मीठी नीम आदि के पौधे लगाए गए। पौधों में पानी देने की ओर सार संभाल की जिम्मेदारी विद्यार्थियों को दी गई।
विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार सिंघल ने सभी विद्यार्थियों को जल जंगल और वन और वन्य जीव को बचाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अर्पित, नितिन, पार्थ, कोमल, हरिओम, मानसिंह, उर्वी, दीपक, कालूराम मीणा आदि मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।