पूर्वी जोन अग्रवाल महिला मंडल ने ठाकुरजी व अग्रसेनजी को कराया वन भ्रमण एवं नौका विहार


भीलवाडा। पूर्वी जोन अग्रवाल महिला मंडल द्वारा सावन मास के अवसर पर ठाकुरजी व अग्रसेनजी को वन भ्रमण एवं नौका विहार कराया गया। अध्यक्ष पायल अग्रवाल ने बताया कि महिला मंडल द्वारा ठाकुरजी एवं अग्रसेनजी को सुसज्जित कर नाचते गाते हुए गीत गाते हुए हरियाले वन में भ्रमण करवाया गया तथा इसके पश्चात सजी धजी नौका में बिठा कर विहार करवाया गया। संध्या व सरिता अग्रवाल ने बताया कि शाम को ठाकुरजी की आरती की गई एवं अच्छी वर्षा की मंगलकामना की। कार्यक्रम आयोजन में सोनू अग्रवाल ऐश्वर्या अग्रवाल श्वेता अग्रवाल रानू अग्रवाल अंजलि अग्रवाल आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर पूर्वी जोन अध्यक्ष किशन गोपाल कसंडिया, रामगोपाल अग्रवाल, ललित अग्रवाल, पवन अग्रवाल, महिला मंडल सदस्याएं तुलसी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल आदि उपस्थित रही।


यह भी पढ़ें :  छात्राध्यापिकाओं ने हिन्दी रूग्णता एवं विकास पर किया नाटक मंचन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now