नवग्रह आश्रम की ईबुक लोकार्पण, सोशल मीडिया में की जारी
मोतीबोर का खेड़ा(भीलवाड़ा)- मूलचन्द पेसवानी/ भीलवाड़ा जिले के मोती बोर का खेड़ा में स्थित श्री नवग्रह आश्रम की गतिविधियों को अपने आगोश में समेटे एक ई पत्रिका (ई बुक) का सादे समारोह में लोकार्पण कर सोशल मीडिया पर जारी की है।
श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चैधरी ने बताया कि आश्रम की स्थापना के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आश्रम की मीडिया विंग द्वारा तैयार की गई ई बुक जारी की गई है। इसमें आश्रम की स्थापना से लेकर आज दिनांक तक की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारीं का समावेश किया गया है। इसके अतिरिक्त श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान की ओर से सामाजिक सरोकारों के लिए किए गए कार्य, नवग्रह आश्रम की राष्ट्र निर्माण में भूमिका, आयुर्वेद के विकास और केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय के माध्यम से किए जा रहे कार्यों के अतिरिक्त मीडिया रिपोर्ट का प्रकाशन भी इसमें किया गया है। उल्लेखनीय है कि नवग्रह आश्रम की स्थापना जुलाई 2014 में की गई थी। स्थापना के 9 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष चैधरी ने बताया कि आगामी वर्ष आश्रम पहुंचने वाले रोगियों के लिए कई नवाचार किए जाएंगे। वर्तमान में यहां पर कैंसर सहित 31 रोगों का उपचार औषधीय पादप चिकित्सा पद्धति से किया जाता है। प्रति शनिवार व रविवार को रोगी यहां पहुंच रहे हैं।