गणपति की इको फ्रेंडली मूर्तियां गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को वितरित होगी 10 दिवसीय गणपति स्थापना आज


गणपति की इको फ्रेंडली मूर्तियां गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को वितरित होगी 10 दिवसीय गणपति स्थापना आज

भीलवाड़ा 18 सितंबर। श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा विगत 30 वर्षों से मनाए जाने वाले विशाल गणेश महोत्सव के तहत 450 छोटी व बड़ी गणेश मूर्तियों का आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम से प्रातः 9 बजे वितरित की जाएगी इससे पूर्व तीन पंडितों द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना मंत्रोचार के बीच महा आरती कर गणपति की मूर्तियां वितरित की जाएगी इस बार भी 10 दिवसीय गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके तहत गणपति की बड़ी एवं छोटी इको फ्रेंडली 450 प्रतिमाएं वितरण के लिए तैयार कि गई है समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि समिति ने हर वर्ष की भांति इस बार भी इको फ्रेंडली मूर्तियां तैयार करवाई है जिसमे चीनी मिट्टी, जुट, नेचुरल आकर्षक कलर रंगों से मूर्तियां तैयार करवाई गई है जिससे विसर्जन के समय पानी में प्रदूषण नहीं फेले समिति द्वारा तैयार गणपति की प्रतिमाओं में बड़ी मूर्ति 5 फीट की व छोटी मूर्ति 1 फीट की की वितरण के लिए विशेष तौर पर तैयार करवाई गई है समिति द्वारा इंदौर से बुलाए गए विशेष मूर्तिकारों बृजमोहन शर्मा परिवार द्वारा 450 आकर्षक गणपति की मूर्तियां भीलवाड़ा में तैयार करवाई गई है जो भीलवाड़ा जिले सहित पांच जिलों चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, अजमेर, बूंदी में वितरित की जाएगी जहा 19 सितंबर गणेश चतुर्थी पर स्थापना के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुभारंभ हो जाएगा जिसमें 10 दिन तक विभिन्न आयोजन होंगे जिसमें साइन ढलते ही गणपति की आरती के बाद भजन संध्या, सुंदरकांड पाठ काव्य गोश्टियां ,डांडिया आदि किए जाएंगे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now