कुशलगढ|रा.उ.मा.वि. वसुनी ब्लॉक कुशलगढ़ में पिछले सत्र 2023-24 से शुरू हुई ‘ ईको फ्रेंडली राखी प्रतियोगिता’ का आयोजन इस सत्र 2024- 25 में भी विधिवत तरीके से विद्यालय में किया गया। विद्यालय के शिक्षक नरेश गणावा के प्रयासों से शुरू हुई इस पहल को विद्यालय के अन्य शिक्षक साथियों और छात्र – छात्राओं ने इस सत्र में भी बड़े उत्साह के साथ इसके आयोजन में सहभागिता निभाई। 3 समूह में इस प्रतियोगिता को विभाजित कर आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम समूह में कक्षा 1 से 5 और द्वितीय समूह में कक्षा 6 से 8 तथा तृतीय समूह में कक्षा 9 से 12 के बच्चों को शामिल किया गया। इस सत्र में इस प्रतियोगिता की थीम ‘नैसर्गिक राखी प्रतियोगिता’ रखी गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ चढ़ कर भाग लिया और प्रकृति में विद्यमान विभिन्न पादपों और अन्य प्राकृतिक वस्तुओं का समावेश कर राखियां बच्चों के द्वारा घर पर तैयार कर लाई गई अध्यापक नरेश गणावा के अनुसार इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ साथ करके सीखने के गुण का विकास होगा और प्रकृति के महत्व को बच्चे अच्छे से समझ सकेंगे साथ ही विद्यालय के साथ बच्चों का जुड़ाव और ठहराव भी रहेगा जिससे ग्रामीण क्षैत्र के बच्चों में शिक्षा का स्तर बेहतर होगा। निर्णायक की भूमिका में विद्यालय के शिक्षक श्री वालुराम कटारा, कमलेश पाटीदार, राजेंद्र डिंडोर, प्रकाश डामोर, बहादुर डामोर ने निभाई और संचालन वालूराम कटारा ने किया तथा परिणाम को अंतिम रूप प्रकाश डामोर ने दिया एवम् परिणाम को सबके समक्ष नरेश गणावा ने प्रस्तुत किया और बताया की वर्ग वार विजेताओं को वार्षिक उत्सव पर ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।