बेटी के विवाह उपरांत मिली 51 हजार की सहायता
सवाई माधोपुर, 10 अप्रैल। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिल रही है। ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया है सवाई माधोपुर के वार्ड नं. 32 निवासी ओमप्रकाश बैरवा का, जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं।
ओमप्रकाश बैरवा ने उनकी पुत्री आरती बैरवा के विवाह उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन विभाग के ब्लॉक स्तरीय कार्यालय में प्रस्तुत किया। आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति के बाद उन्हें पात्रतानुसार 51 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत हुई।
इस आर्थिक सहायता से उन्हें विवाह से संबंधित कुछ ऋण चुकाने में मदद मिली, जिससे उनके ऊपर का वित्तीय दबाव कम हुआ और परिवार को बड़ी राहत मिली। ओमप्रकाश ने सरकार का आभार जताते हुए बताया कि यह सहायता न केवल उनके लिए आर्थिक सहारा बनी, बल्कि इससे आत्मसम्मान की अनुभूति भी हुई। उन्होंने अपने समुदाय के अन्य लोगों को भी इस योजना के लाभ के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया।
जिले में 121 कन्याओं को 52 लाख 51 हजार रुपए की मिली सहायता:- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मीना आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत सभी वर्गों के बीपीएल परिवार, आस्थाकार्ड धारी तथा आर्थिक दृष्टि से ऐसे कमजोर परिवार, जिनमें कोई कमाने वाला वयस्क नहीं है एवं विधवा महिलाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु 21 हजार से 51 हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी जाती है। यह सहायता राशि 18 वर्ष या अधिक आयु की किन्हीं दो पुत्रियों के विवाह हेतु विवाह दिनांक से 1 वर्ष के भीतर ऑनलाइन आवेदन करने पर देय होगी। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 121 कन्याओं को अनुदान के रूप में 52 लाख 51 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई।
राज्य सरकार की यह योजना समाज के कमजोर वर्गों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने की दिशा में एक मजबूत कदम है। यह उदाहरण दर्शाता है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में संचालित योजनाएं वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंच रही हैं और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।