यूपी के 75 जिलों में बीएड प्रवेश परीक्षा आज शुरु, 4.73 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल


यूपी के 75 जिलों में बीएड प्रवेश परीक्षा आज शुरु, 4.73 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल

प्रयागराज।संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में दो पालियों में आयोजित की गई। सरकार ने परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सभी केंद्र पर लाइव सीसीटीवी के साथ पर्यवेक्षक की भी तैनाती की गई है।
परीक्षा में 4.73 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल
प्रवेश परीक्षा में करीब 4.73 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पास है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था है।
प्रयागराज के 107 केंद्रों पर हो रही परीक्षा
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आयोजित की जा रही उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2023 गुरुवार को प्रयागराज के 107 केंद्रों पर होगी। इन केंद्रों पर 40774 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रयागराज बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा केंद्र है।
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय को प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में बने 142 केंद्रों पर परीक्षा के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है। प्रथम पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक प्रारंभ हो गई एवं द्वितीय पाली दो से शाम पांच बजे तक होगी।
चारों जिलों में प्रवेश परीक्षा के नोडल समन्वयक प्रो. विवेक कुमार सिंह ने बताया बीएड प्रवेश परीक्षा की वीडियोग्राफी होगी। मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट परीक्षा केंद्रों में ले जाना पूर्णतया वर्जित है। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि के अंदर फोटो स्टेट की दुकानें खोलना प्रतिबंधित है।
प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर के 142 परीक्षा केंद्रों पर 54,594 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रतापगढ़ में 20 केंद्रों पर 7817 परीक्षार्थी, फतेहपुर में 9 केंद्रों पर 3550 परीक्षार्थी और कौशांबी में छह परीक्षा केंद्रों पर 2453 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। निगरानी के लिए हर केंद्र पर विश्वविद्यालय के दो पर्यवेक्षक व प्रशासनिक अधिकारी तैनात है।

यह भी पढ़ें :  Mahakumbh 2025: अखाड़ों का अमृत स्नान जारी; हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल

R. D. Diwedi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now