एजुकेट गर्ल्स संस्था ने बालिका शिक्षा के लिए कार्य कर रहे स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

Support us By Sharing

एजुकेट गर्ल्स संस्था ने बालिका शिक्षा के लिए कार्य कर रहे स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एजुकेट गर्ल्स संस्था समय-समय पर शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम करती रहती है। बालिका शिक्षा के क्षेत्र में संस्था का साथ गाँव-गाँव में युवा स्वयंसेवक साथी दे रहे हैं जिन्हें टीम बालिका के रूप में जाना जाता है। टीम बालिका साथी स्वयं सेवक के तौर पर कार्य करने और फील्ड मे घर-घर संपर्क करके जो बालिका शिक्षा से वंचित हे, उनके परिवार से संपर्क करके बालिकाओ का स्कूल मे दाखिला करवाना ओर बालिका शिक्षा के महत्व के बारे मे लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहे है, इसी कड़ी मे अलग-अलग ब्लॉक के स्वयंसेवकों जो की अपने गाँव में अधिक से अधिक बालिकाओं को स्कूल से जोड़ा और साथ ही अपने गाँव में उत्कृष्ट कार्य किया उन स्वयंसेवकों को जिला कार्यालय पर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर देवेंद्र,वर्षा, देवीलालओर मुकेश,पायल यादव सभी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing