एजुकेट गर्ल्स संस्था ने बालिका शिक्षा के लिए कार्य कर रहे स्वयंसेवकों के लिए किया वेबिनार का आयोजन


एजुकेट गर्ल्स संस्था ने बालिका शिक्षा के लिए कार्य कर रहे स्वयंसेवकों के लिए किया वेबिनार का आयोजन

बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एजुकेट गर्ल्स संस्था ने ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। संस्था बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है तथा समय-समय पर शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम करती रहती है। बालिका शिक्षा के क्षेत्र में संस्था का साथ गाँव-गाँव में युवा स्वयंसेवक साथी दे रहे हैं जिन्हें टीम बालिका के रूप में जाना जाता है। संस्था के टीम बालिका स्वयंसेवकों ने मिलकर ऑनलाइन वेबिनार ”स्वस्थ रहो-मस्त रहो” का आयोजन किया। इस वेबिनार का उद्देश्य बालिका शिक्षा के लिए कार्य कर रहें स्वयंसेवकों के विचारों का आदान – प्रदान करना था। इस वेबिनार म1080 टीम बालिकाओं ने भाग लिया, वेबिनार के माध्यम से स्वयंसेवकों ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की तथा अपने गाँव में अधिक से अधिक बालिकाओं को स्कूल से जोड़ने का संकल्प लिया, साथ ही वेबिनार में टीम बालिका साथियों को मानसिक, शारीरिक तथा जीवन कौशल शिक्षा की जानकारी दी गई और अपने गाँव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया।बांसवाड़ा की टीम बालिका सुनील कुमार ने बताया, “हम बालिका शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं। यदि हमें एक स्वस्थ और मस्त समाज की कल्पना करनी है तो इसके लिए शिक्षा ही एक बेहतर विकल्प हो सकती है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते बालिका शिक्षा की इस मुहिम में हम हर स्तर पर सहयोग करने के लिए तत्पर हैं”। एजुकेट गर्ल्स के बारे में: एजुकेट गर्ल्स एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो भारत के सबसे दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में बालिकाओं की शिक्षा के लिए समुदायों को प्रेरित करती है। सरकार के साथ साझेदारी में काम करते हुए एजुकेट गर्ल्स वर्तमान में राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 21,000 से अधिक गांवों में सफलतापूर्वक कार्यरत है। सामुदायिक स्वयंसेवकों की बड़ी संख्या को सहभागी बनाते हुए, एजुकेट गर्ल्स स्कूल से वंचित बालिकाओं की पहचान, नामांकन, और स्कूलों में ठहराव बनाए रखने और सभी बच्चों (बालिकाओं और बालकों) के लिए साक्षरता और अंक गणितीय योग्यता में बुनियादी सुधार के लिए मदद करती है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now