शिक्षित बालिका ही समाज की मुख्य धरोहर, अधिक से अधिक हो शिक्षित- हरबती सिनसिनबार


साईकिल वितरण कार्यक्रम में उपप्रधान ने बढ़ाया हौसला, महात्मा गांधी राजकीय सीनियर विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

नदबई, 12 दिसम्बर।महात्मा गांधी राजकीय सीनियर विद्यालय में गुरुवार को उपप्रधान भूपेन्द्र फौजदार के मुख्य आथित्य में नि:शुल्क साईकिल वितरित कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार ने की। जबकि, पूर्व पार्षद अरब सिंह व अशोक उपाध्याय विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष हरबती ने शिक्षित बालिकाओं को सभ्य समाज की मुख्य धरोहर बताते हुए अधिक से अधिक शिक्षित होने व समाज के विकस में भागीदारी निभाने का संकल्प दिलाया। वही, नगर पालिकाध्यक्ष ने योजनाओं पर चर्चा कर छात्राओं को लाभान्वित होने को कहा। समारोह में ग्राम पंचायत जहांगीरपुर, डहरा, लखनपुर, परसवारा, गगवाना, मई, करही, बछामदी, अटारी, लुलहारा, खटौटी व हन्तरा राजकीय विद्यालय की छात्राओं को नि:शुल्क साईकिल वितरित कर लाभान्वित किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश भातरा ने शुक्रवार को बहरामदा, लुहासा, रौनीजा, ऊॅंच, नयावास, बरौलीछार, कटारा व गादौली राजकीय विद्यालय की छात्राओं को साईकिल वितरित होने के बारे में बताया। समारोह में रामबाबू शर्मा, अमृत सिंह, रमन कटारा, विष्णुदत्त शर्मा, राजेन्द्र आदि मौजूद रहे। जबकि, संचालन उपप्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने किया।


यह भी पढ़ें :  सदर थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर ने किया पदभार संभाला
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now