शाहपुरा में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षा बचाओ पदयात्रा का आयोजन
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उपशाखा शाहपुरा के बैनर तले त्रिमूर्ति स्मारक से अंबेडकर सर्किल तक शिक्षकों द्वारा शिक्षा बचाओ पदयात्रा निकाली गई। जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा, महिला मंत्री इंदिरा धूपिया एवं अध्यक्ष अमर सिंह चैहान ने क्रांतिकारी बारहठ बंधुओं के माल्यार्पण कर पदयात्रा का शुभारंभ किया। शिक्षकों ने नारे लगाते हुए हाथों में तख्तियां लेकर पैदल पदयात्रा निकाली। कोषाध्यक्ष शिवचरण शर्मा ने 11 सूत्रीय मांग पत्र का वाचन करते हुए बताया कि सरकार शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, 6 डी प्रक्रिया को स्वैच्छिक करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण ,वेतन विसंगतियों को दूर करने, संविदा भर्तियों पर रोक लगाकर सीधी भर्ती करने तथा सामंत एवं खेमराज कमेटी की सिफारिशों को लागू करने सहित विभिन्न मांगों से अवगत कराया।
पदयात्रा में शाहपुरा ब्लॉक के मनोज मीणा ,सीताराम चैधरी, प्रेमचंद रेगर, नारायण जाट ,नयन माला सोमानी, रचना गौड़, मंजू मोची , नवरत्न बगड़िया,शंकर लाल जाट, चंद्र प्रकाश शर्मा, राजेश मीणा, सांवरिया लाल बैरवा, अभिषेक डीडवानिया, पंकज सोनगरा, कमल वर्मा, राकेश सोनी सहित कई शिक्षक शामिल थे। यात्रा के समापन पर सभाध्यक्ष सीताराम चैधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आह्वान किया कि जब तक सरकार शिक्षकों की विभिन्न मांगों को नहीं माने तब तक आगे के संघर्ष के लिए सदैव तत्पर होगा।