बीएसटीसी में अव्वल रहने पर छात्रा मोनिका का शिक्षा मंत्री ने किया सम्मान


बयाना, 3 सितंबर। संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा यूआईटी ऑडिटोरियम कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत सम्मान समारोह 2024 में प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बयाना के गांव सिकंदरा निवासी डीएलएड बीएसटीसी की छात्रा मोनिका छाबड़ी पुत्री शिवसिंह को राज्य स्तरीय परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, संस्कृत शिक्षा की शासन सचिव पूनम व आयुक्त विजयपाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह व ढाई हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश छाबड़ी ने बताया कि छात्रा मोनिका श्री दिगंबर जैन आदर्श महिला संस्कृत महाविद्यालय, महावीर जी में बीएसटीसी की छात्रा है। कार्यक्रम से गांव लौटने पर छात्रा का कॉलेज प्रबंधन और ग्रामीणों ने भी सम्मान किया।


यह भी पढ़ें :  दूसरे सोमवार को एक दर्जन से अधिक शिवालयों पर चला दूध वचाने का सफल अभियान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now