Advertisement

प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया प्रतिभाओं का सम्मान


बौली | रुणोदय जन कल्याण सेवा संस्थान के द्वारा के तत्वदान में आयोजित रक्तदाता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी ने गरजते हुए कहा कि शिक्षा ही इंसान को ताकतवर बनाती है क्षेत्र के प्रतिभाशाली लोग एवं विद्यार्थी निकल कर समाज व देश सेवा के लिए आगे बढ़ रहे हैं इससे क्षेत्र के अंदर युवाओं में जागृति पैदा होगी दहेज मुक्त शादी, वृक्ष प्रेमियों, गोपालको ने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करके देश हित में महत्वपूर्ण योगदान किया है मैं इनका आभारी हूं रक्तदाताओं को बौली में रिकॉर्ड बनाने पर राम अवतार मीना अध्यक्ष को एवं उनकी टीम को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए इस पुनीत कार्य में राष्ट्र कार्य के लिए कोटि-कोटि बधाई दी एवं सभी को दुपट्टा व प्रशस्तिपत्र एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्युत मंत्री हीरालाल जी नागर ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विद्युत के क्षेत्र में किया जा रहे उल्लेखनीय कार्य को लेकर विस्तार पूर्वक विभागीय योजनाओं को बताया और हर क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा की जा रही उल्लेखनीय सेवाओं का वर्णन करते हुए 2028 तक राजस्थान को पूर्ण रूप से विद्युत समस्या से मुक्त कर देंगे एवं उन्होंने बताया कि विद्युत के क्षेत्र में जो राजस्थान कांग्रेस के राज्य में पिछड़ा हुआ एवं स्थिति व कर्ज से डूबा हुआ था उसको पटरी पर लाने में हमको समय लगा है अब आगामी समय राजस्थान के विद्युत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने है हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वपन को पूर्ण करने में लगे हुए हैं प्रदेश महामंत्री ओपी यादव जी ने सामाजिक क्षेत्र में ऐतिहासिक और शानदार कार्य के लिए संस्थान अध्यक्ष एवं समस्त टीम का आभार व्यक्त किया और ऐसे कार्यों से समाज में लगातार युवाओं को प्रेरणा मिलने का की बात कही इसलिए ऐसे आयोजन करते रहने का आह्वान किया इस अवसर पर मामड़ोली सरपंच मीनू कवर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, नवीन भंडारी, एक्शन विद्युत विभाग और भाजपा के नेता एवं कहीं सरपंच एवं समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।