प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री ने किया रेरा पॉलिटेक्निक का औचक निरीक्षण


प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री ने किया रेरा पॉलिटेक्निक का औचक निरीक्षण

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री आशीष पटेल गुरुवार को रेरा गांव में निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। तथा परिसर में अव्यवस्था और निर्माण कार्य पर असंतोष जाहिर करते हुए कार्यदाई संस्था के मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई ।प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री आशीष पटेल ने गुरुवार को बारा विधानसभा के दौरे में विकास खंड जसरा के रेरा गांव सभा में निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने विद्यालय के अंदर निर्माण में बरती जा रही लापरवाही को लेकर के कार्यदायी संस्था के लोगों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सरकार गुणवत्ता के मामले में किसी भी तरह का कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं है।उन्होंने गुणवत्ता सुधारे जाने का वहां के मैनेजमेंट को निर्देश देते हुए परिसर तथा टॉयलेट और सड़क के निर्माण पर बरती जा रही लापरवाही को घोर लापरवाही बताया। कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सुशील कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराए जाने की बात कही। बताते चलें कि इस पालिटेक्निक कालेज की लागत 10 करोड़ 52 लाख रुपए है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जीतेन्द्र कुमार गुप्ता, फूलचंद्र पटेल, रमेश पटेल, आलोक पाठक,पूर्व सांसद नागेन्द्र प्रसाद पटेल,पूर्व विधायक जमुना प्रसाद सऱोज,चंदन पटेल राजकुमार पटेल,संदीप पटेल,बुलबुल पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now