इन्द्रगढ़ 7 अप्रैल। शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश कुमार गुप्ता ने क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
ओएसडी ने सीनियर सैकंडरी स्कूल अड़ीला, महात्मा गांधी स्कूल कापरेन स्टेशन, देईखेड़ा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के खिलाफ खिलाफ नोटिस देकर एसीबीईओ के.पाटन को कार्यवाही के निर्देश दिये बताए। साथ ही अच्छी व्यवस्थाओं के लिए शिक्षकों का मनोबल भी बढ़ाया।
निरीक्षण में भरतपुर संयुक्त निदेशक रामखिलाड़ी बैरवा, खंडार सीबीईओ राजेंद्र मीणा, कोटा एसीबीईओ रामचरण मीणा साथ रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।