सवाई माधोपुर 1 जनवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटूपुरा की कक्षा 11 एवं 12 की छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत ब्यूटी एवं वेलनेस के तहत व्यावसायिक क्षेत्र में स्वरोजगार की 10 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग (ओजीटी) का प्रशिक्षण बुधवार से मौखिक और प्रैक्टिकल रूप में छात्राओं को मेघा ब्यूटी पार्लर संस्था में प्रशिक्षिका संध्या नवल के द्वारा दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान राम प्रसाद शर्मा (सीबीईओ), नीरज भास्कर (एसीबीईओ), लतीफ अहमद(आरपी) के द्वारा ओजीटी सेंटर का ओचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने छात्राओं एवं व्यावसायिक शिक्षिका से प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की।
प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा ने बताया कि छात्राओं को रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए 10 दिन की ऑन जॉब ट्रेनिंग चलाई जा रही है जिसमें छात्राओं को भविष्य में स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।