नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
गंगापुर सिटी | कुहू इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव-2025 विद्यालय के विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम,नसिया कॉलोनी में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. हेमंत शर्मा और प्रधानाचार्य डॉ. मिथिलेश शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शकुन्तला शर्मा ने की।
विद्यालय परिवार के मीडिया चेयरपर्सन धनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोविंद दीक्षित ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षिक विकास के साथ-साथ सह-शैक्षिक गतिविधियाँ उनके सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए परिश्रम और अनुशासन को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ.हेमंत शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सह-शैक्षिक गतिविधियाँ न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व,आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करती हैं, बल्कि उन्हें प्रतिस्पर्धा और चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार करती हैं। प्रधानाचार्य डॉ.मिथिलेश शर्मा ने कहा कि नृत्य,संगीत,खेल,वाद-विवाद प्रतियोगिता,चित्रकला,नाटक, योग, एनसीसी एवं अन्य गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्म-अनुशासन,टीम वर्क और समय प्रबंधन का विकास करती हैं।
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बॉलीवुड और राजस्थानी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। “निमुड़ा लाई दो”, “कांदो कूद पड़ो मेला में”, “छोटा बच्चा जान के हमको ना कोई आंख दिखाना रे”, “ये गलियां ये चौबारा यहां आना ना दोबारा”, “पधारो म्हारे देश” और “आयो रे फागण आयो रे” जैसे राजस्थानी लोकगीतों एवं बॉलीवुड गानों पर शानदार नृत्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के शिक्षक एवं मीडिया चेयरपर्सन धनेश शर्मा और दुर्गेश शर्मा ने विद्यार्थियों को अध्ययन के प्रति जागरूक रहने, माता-पिता का सम्मान करने और उज्ज्वल भविष्य के लिए कठिन परिश्रम करने का संदेश दिया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, प्रभारी पिंकी त्रिलोकानी, दीक्षा राजावत,शुभम शर्मा,भरत जगवानी, ज्योति कंवर, योगिता शर्मा, दीक्षा शर्मा, भरत शर्मा, सूर्यकांत चतुर्वेदी, आशा शर्मा,शुभम लक्षकार,नरेंद्र गुर्जर सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ,विद्यालय कर्मचारी, सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।