विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ सह-शैक्षिक गतिविधियाँ भी आवश्यक – डॉ. हेमंत शर्मा


कुहू स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने मचाई धूम

गंगापुर सिटी।राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नए आयाम स्थापित करने वाले एवं प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विजयालक्ष्मी ऑडिटोरियम में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय के निदेशक डॉ. हेमंत शर्मा व प्रधानाचार्य डॉ. मिथलेश शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि श्री गोविंद दीक्षित ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब तक कुहू स्कूल को केवल उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिए जाना जाता था, लेकिन आज विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने यह सिद्ध कर दिया कि यह विद्यालय बच्चों के समग्र विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
विद्यालय के निदेशक डॉ. हेमंत शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ सह-शैक्षिक गतिविधियाँ भी अत्यंत आवश्यक हैं। इस मंच के माध्यम से 400 से अधिक विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। सफलता के लिए आवश्यक है कि विद्यार्थी एक विचार को अपनाएँ और उसे ही अपने जीवन का सार बना लें।”
प्रधानाचार्य डॉ. मिथलेश शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस वार्षिक महोत्सव की तैयारी विद्यार्थियों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए की गई है। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियाँ अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। कुहू स्कूल विद्यार्थियों को केवल उत्कृष्ट परिणाम ही नहीं, बल्कि संस्कारवान नागरिक बनाने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”
विद्यालय के मीडिया चेयरपर्सन श्री धनेश शर्मा एवं श्री दुर्गेश शर्मा ने विद्यार्थियों को अध्ययन के प्रति जागरूक रहने, माता-पिता का सम्मान करने और उज्ज्वल भविष्य के लिए कठिन परिश्रम करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में वार्षिक उत्सव की तैयारियों में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को विद्यालय निदेशक डॉ. हेमंत शर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ. मिथलेश शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्री मुकेश शर्मा, प्रभारी श्रीमती पिंकी त्रिलोकानी, दीक्षा राजावत, भरत जगवानी, शुभम शर्मा, ज्योति कंवर, योगिता शर्मा, दीक्षा शर्मा, भरत शर्मा, सूर्यकांत चतुर्वेदी, आशा शर्मा, शुभम लक्षकार, नरेंद्र गुर्जर, सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, विद्यालय कर्मचारी, सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें :  झूलेलाल मंदिर में अष्टमी हवन व कन्या पूजन रविवार को


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now