लाखेरी 24 अक्टूबर। राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला बूंदी का जिला अधिवेशन स्वामी विवेकानंद मॉडल राजकीय विद्यालय लाखेरी में 25 अक्टूबर को आयोजित होगा।
सम्मेलन के संयोजक पृथ्वी लाल मीणा और सह संयोजक हेमराज निराला ने बताया की अधिवेशन में मुख्य अतिथि चंद्रकांता मेघवाल पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी होंगी। मुख्य व्यक्ता के रूप में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पांचू लाल वर्मा, शिक्षाविद डॉ. एम. एल. बड़ोदिया और प्रचारक मानाराम गोदा होंगे। जिला शैक्षिक अधिवेशन एवं स्नेह मिलन समारोह में प्रदेश प्रतिनिधि, जिला कार्यकारणी पदाधिकारी सहित सभी ब्लॉक तालेड़ा, बूंदी, हिंडोली, नैनवा, देई, के. पाटन, कापरेन, लाखेरी एवं इंद्रगढ़ से बड़ी संख्या में शिक्षक इस कार्यक्रम में शामिल होगें।
शिक्षक अमरसिंह बैरवा ने बताया कि शैक्षिक सम्मेलन की सफलता के लिए लगातर शिक्षकों से सम्पर्क कर सम्मेलन में शामिल होने की अपील की जा रही है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।