शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से भेंटवार्ता
शाहपुरा, पेसवानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा से शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर उच्च शिक्षा के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की ।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा राज्य में उच्च शिक्षा के रोडमैप हेतु संगठन का मंतव्य प्रस्तुत किया । मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने विस्तार से संगठन के पक्ष को समझा और उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए शीघ्र समुचित कदम उठाने का विश्वास दिलाया।
फरवरी माह में आयोज्य संगठन के प्रदेश अधिवेशन में आने हेतु प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया जिस पर दोनों ने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की । प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री डॉ नारायण लाल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीपक शर्मा और प्रदेश महामंत्री डॉ सुशील कुमार बिस्सु शामिल थे ।