दिव्यांग बच्चों को वितरित की शिक्षण सामाग्री
सवाई माधोपुर 19 दिसम्बर। चोला मण्डलम इन्वेस्टमेन्ट एवं फाइनेन्स सवाईमाधोपुर शाखा के कर्मचारियों ने मुस्कान विशेष विद्यालय के दिव्यांग बालक बालिकाओं को शिक्षण सामाग्री वितरित की।
संस्था सचिव ने बताया कि चोला मण्डलम इन्वेस्टमेन्ट एवं फाइनेन्स कम्पनी के एरिया मैनेजर मधुसूदन तिवारी, ब्रान्च मैनेजर नीरज कपूर कम्पनी के स्टाफ हरि प्रसाद, ओम प्रकाश, गिर्राज, रामसिंह, दीपक हितेश राजेश आदि ने विशेष विद्यालय के दिव्यांग बालक बालिकाओं को शिक्षण प्रशिक्षण सामाग्री वितरित की एवं बच्चों के साथ वार्तालाप किया।
एरिया मैनेजर मधुसूदन के अनुसार शाखा के द्वारा सोशल एक्टीविटी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों के साथ मिलकर बहुत अच्छा लगा और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करते रहेगे। कार्यक्रम के बाद संस्था सटाफ एवं बच्चों ने सभी मेहमानों को धन्यवाद दिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।