अरिहंत उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर के विधार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
अरिहंत उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर गंगापुर सिटी के विधार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण पर लिया भरपूर आनंद
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 7 नवम्बर। अरिहंत उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर मुख्य डाकघर के पीछे ,गंगापुर सिटी के प्रधानाचार्य श्री जगदीश प्रसाद जैन एवं अध्यापक सारांश जैन, हरिओम सेनी, रवि बैरवा, निशांत शर्मा एवं अध्यापिका भावना जैन, रंजना शर्मा, राधा शर्मा आदि और सभी विद्यार्थियों के साथ प्रधानाचार्य महोदय के सानिध्य में एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमें सभी विधार्थियों और अध्यापक गणों ने सर्वप्रथम रणथंभोर दुर्ग में राजा हम्मीर के किले एवं उसकी स्थापत्य कला व ऐतिहासिकता को निहारा साथ ही वहां उपस्थित दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर भगवान संभवनाथ जी के लगभग 2065 साल पुरानी प्रतिमा का दर्शन कर मंदिर की स्थापत्य कला के बारे में जानकारी प्राप्त की.
तत्पश्चात दुर्ग में स्थित राजा की कुलदेवी काली माता का दर्शन कर कर विश्व प्रसिद्ध श्री त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन कर सभी विद्यार्थियों ने सुख समृद्धि की कामना की तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों ने पदम तालाब, पाताली देवी का मंदिर आदि दर्शनीय स्थलों को देखकर रणथंबोर दुर्ग की सौंदर्यता और और अनुपमता को निहारा।साथ ही विद्यार्थियों ने रणथंबोर राष्ट्रीय अभ्यारण में बाघ का भी दीदार किया तत्पश्चात रणथंबोर दुर्ग से प्रस्थान कर कुछ ही दूरी पर स्थित राजीव गांधी विज्ञान संग्रहालय में पशु पक्षियों एवं जानवरों के बारे में अधिक अधिक जानकारी प्राप्त कर बाघों को बचाने का एवं उनके संरक्षण का प्रण लिया साथ ही सभी विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में अत्यधिक आनंद की अनुभूति की और रणथंबोर दुर्ग की सौंदर्यता और हरीतिमा को देखकर प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने साथ ही ऐतिहासिक स्थलों और उनकी सुंदरता को बनाए रखने का प्रण लिया|