केंद्रीय मंत्री और सांसद प्रत्याशी पुरषोत्तम रूपाला का पुतला फूंका


सवाई माधोपुर 15 अप्रैल। राजपूत करणी सेना सवाई माधोपुर के तत्वावधान में हम्मीर सर्किल पर गुजरात के भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला द्वारा क्षत्रिय समाज की महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने पर पुतला फूंका।
श्रीराजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह चितारा ने बताया की भाजपा के सांसद ने हमारे समाज की महिलाओं पर अनर्गल बयान दिया है उससे समाज के लोगो में आक्रोश है। रूपाला के अनर्गल बयान के बावजूद भाजपा ने उसको अपनी टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है और समाज के आक्रोश के बाद भी उसको स्टार प्रचारक बनाया है। गुजरात में रविवार को राजपूत समाज ने लाखो की संख्या में राजपूत समाज की लोगो ने शपथ भी ली अगर रूपाला का टिकट नहीं काटा गया तो पूरे देश भर में भाजपा को राजपूत समाज वोट नहीं देगा। आगामी दिनों में टोंक, सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में भी राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर समाज में भाजपा के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाएंगे।
इस अवसर पर दिलीप सिंह खिजुरी, भंवर बना, मुखेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, हेमंत सिंह, रविंद्र सिंह, अरविंद सिंह आदि करणी सैनिक उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now