नौगांवा सांवलिया सेठ के यहां देश के सभी तीर्थ के दर्शन करने का कर रहे प्रयास


गुरुवार को किया भगवान सांवलिया सेठ का श्रीनाथ जी रूप में भव्य श्रृंगार, मंदिर में फाग उत्सव के आयोजन निरंतर जारी

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं को देश के सभी तीर्थ के दर्शन कराने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार को भगवान सांवलिया सेठ का श्रीनाथ जी रूप में भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि पुजारी दीपक पाराशर की ओर से किए गए श्रृंगार के तहत भगवान सांवरिया सेठ नीलांबरी पोशाक पहने, उसमें सफेद चमकीली रंग फुलो की गोटा कीनारी लगी हुई, सर पर मोर पाग धारण किए हुए, कटाक्ष नेत्र, मस्तक पर त्रिपुंड तिलक लगाए, कानों में रजत कुंडल धारण किए हुए, दाढ़ी मे हीरा, गले में नगीनो का हार व कमल माला धारण किए हुए, दो गोपिया माखन का मटका व फूल अर्पित करते हुए गौ माता भगवान को निहारत हुए दो सेवक भगवान की सेवा में इस तरह भगवान के भव्य श्रृंगार के श्रद्धालुओं को मनमोहक दर्शन हुए। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद प्रसाद वितरित किया गया। गौरतलब है की सांवरिया सेठ मंदिर में नित नए श्रृंगार कर भारत के सभी तीर्थ के दर्शन करने का प्रयास किया जाता है। मंदिर में फाग उत्सव के आयोजन भी निरंतर जारी है। गाडरमाला, नौगांवा, पुर, राधे नगर की महिलाओं एवं स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने भजनों के साथ धूमधाम से फाग उत्सव मनाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now