सूरौठ मे सांप्रदायिक सद्भाव के साथ मनाया ईद का त्यौहार
सूरौठ। कस्बा सूरौठ में ईद का पर्व सांप्रदायिक सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। ईद के मौके पर हिंदू समाज के लोगों ने मुस्लिम बंधुओं का सम्मान किया तथा गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। कस्बे में रेल फाटक के पास स्थित ईदगाह परिसर में मुस्लिम बंधुओं ने एकत्रित होकर सामूहिक नमाज अदा की तथा अल्लाह से अमन-चैन की दुआ मांगी। ईद के अवसर पर सूरौठ के पूर्व सरपंच अनिल तिवाड़ी, हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, विष्णु शर्मा आदि ने मस्जिद में पहुंचकर मौलवी मुख्तियार खान का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर जनाब खलील खान, जहीर खान सहित कई लोग उपस्थित रहे। इसी तरह कस्बे के मुख्य चौराहे पर सर्व समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा करके वापस लौट रहे मुस्लिम बंधुओं का भव्य स्वागत सत्कार किया तथा ईद की मुबारकबाद दी। इसी तरह गांव हाडोली की ईदगाह पर सैकड़ों लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की। सामाजिक कार्यकर्ता अजीम खान चिनायटा ने बताया कि सुबह 7:45 बजे मौलाना अब्दुल रहमान ने सामूहिक नमाज अदा कराते हुए देश में अमन चैन की दुआ मांगी।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.