नदबई के पिपरऊ रोड स्थित ईदगाह में हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर की नमाज अता की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत की। इमाम हाफिज लुकमान की अगुवाई में सुबह ईद की विशेष नमाज अदा की गई। एक माह के रमजान (रोजे) रखने के बाद चाँद दिखते ही यह पावन त्यौहार मनाया जाता है। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने खुदा की इबादत की और अमन-चैन की दुआ मांगी।
रमजान के दौरान रोजेदार पूरे महीने अन्न और जल का त्याग कर खुदा की इबादत करते हैं। इसके बाद जब ईद का चाँद नजर आता है तो उत्साह और उल्लास के साथ यह पर्व मनाया जाता है। ईद के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों में खीर, सैंवईयाँ, मिठाई और अन्य पारंपरिक व्यंजन तैयार किए। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया।
ईद के मौके पर दान-पुण्य करने की परंपरा का भी निर्वहन किया गया। इस अवसर पर मौलवी लुकमान, शमशुद्दीन, सुलेमान, यूसुफ, राजूद्दीन कुरैशी, यूनुस, सुकेश, मोती मास्टर, सलीम, आसीन, दीनू फर्जाद, बाबू, इकराम, सुब्बा, असलम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।