जहाजपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज औद्योगिक पार्क छात्रावास सड़क सहित आठ नवीन कार्यों की बजट मे हुई घोषणा

Support us By Sharing

जहाजपुर|मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्तमान बजट में जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर विशेष मेहरबानी दिखाते हुए पहले सात बड़ी सौगातें दी थी लेकिन विधायक गोपीचंद मीणा को वह कम लगी। विधायक मीणा के अपने क्षेत्र मे ज़्यादा से ज़्यादा विकास के आयाम स्थापित हो इसके लिए लगातार प्रयासरत थे जिसके परिणामस्वरूप भजनलाल सरकार ने पॉलिटेक्निक कॉलेज, औद्योगिक पार्क, छात्रावास, सड़क सहित आठ ओर नवीन कार्यों कि घोषणा की।

जिनमें विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गाड़ोली में नवीन पशु उपस्वास्थ्य केंद्र, कोटड़ी में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, ग्राम पंचायत पंडेर में औद्योगिक पार्क, विधायक के गृह क्षेत्र सरसिया भुवार सड़क का चोड़ाई करण व सुदृढ़ीकरण- 11 करोड़ एवं जनजाति बालिका छात्रावास, जहाजपुर में जनजाति छात्रावास का भवन निर्माण, राजकीय चिकित्सालय देवली से कुचलवाड़ा माताजी तक सड़क का चोड़ाई करण मय नाला निर्माण व डिवाइडर सीसी सड़क निर्माण- 15 करोड़, त्रिवेणी चौराहा जहाजपुर देवली सड़क का उन्ययन कार्य – 30 करोड़ के कार्य है।

गौरतलब है कि इसी बजट सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत कर उपजिला अस्पताल बनाने, कन्या महाविद्यालय खोलने, नगर पालिका मे फल एवं सब्जी मंडी स्थापना की करने, ग्राम पीपलून्द मे औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करने, ग्राम गुढ़ा मे 33/11 केवी जीएसएस बनाने, नगर के चावंडिया से नौ चोक तक हाई लेवल पुल निर्माण कार्य की घटनाएं की थी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!