सांस्कृतिक कार्यक्रम व शिक्षक- अभिभावक संयुक्त बैठक का आयोजन
कुशलगढ़|न्यू बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय बाय-पास रोड़, कुशलगढ़ में आठवीं कक्षा विदाई सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव की अध्यक्षता में व विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रधान द्वारा मां सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलंन कर की गई। संस्था प्रधान ने अपने उद्बबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में रुचि जागृत होती है और साथ ही कहा कि अथक प्रयास से ही सफलता मिलती है और सभी बच्चों को परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करनी चाहिए एवं वार्षिक परीक्षाओं का समय नजदीक है इसलिए हमें अपनी पढ़ाई पर अधिक फोकस करना चाहिए जिससे हम श्रेष्ठ व अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं, जिससे हम खुद का नाम,विद्यालय का नाम, अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं। संस्था प्रधान ने आगामी दिनों में होने वाली परीक्षा के लिए श्रेष्ठ परिणाम की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संस्था प्रधान द्वारा आठवीं कक्षा के बच्चों को विदाई स्वरूप गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में खेल, साहित्यिक/ सांस्कृतिक गतिविधियां,अध्यापन आदि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वर्तमान सत्र 2024-25 में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में विद्यालय के बच्चों ने जिला स्तर व तहसील स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान बनाया उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर सत्र 2024 – 25 पुष्पांजलि सुरावत कक्षा सातवी रही जिसका प्रतीक चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया।बेस्ट क्लास ऑफ द ईयर सत्र 2024-25 कक्षा दूसरी रही। बेस्ट क्लास टीचर ऑफ़ द ईयर सत्र 2024-25 में जूनियर वर्ग में मोनिका प्रजापत व सीनियर वर्ग में नरेश चंद्र डामोर रहे। बेस्ट टीचर ऑफ़ द ईयर सत्र 2024 – 25 दिव्या सेन रही। बेस्ट आने वाले टीचर्स का गिफ्ट व प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया। साथ ही सत्र 2023-24 में पांचवीं बोर्ड में गणित विषय में एवं सत्र 2023-24 में आठवीं बोर्ड में हिंदी विषय में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले वरिष्ठ अध्यापक नरसिंह देवदा का गिफ्ट व प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सातवीं कक्षा के बच्चों द्वारा आठवीं कक्षा के बच्चों को विदाई स्वरूप गिफ्ट दिए गए एवं आठवीं कक्षा के बच्चों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सभी स्टाफ का गिफ्ट देकर सम्मान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी कविता सोनी व सुशीला डामोर के निर्देशन में विद्यालय के बच्चों ने ग्रुप डांस,पैरोडी डांस, नाटक, गीत ,कविता, फैंसी ड्रेस आदि कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सभी अभिभावक एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।कार्यक्रम में संस्था प्रधान द्वारा विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका संगीता सोनी को बेहतर सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया गया व विद्यालय के स्टाफ द्वारा संस्था प्रधान का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नरेशचंद्र डामोर, विकास यादव, शीतल यादव, राजेंद्र प्रजापत, प्रियंका कुमारी, मनीष घोती, दिव्या सेन, पलक सोनी, पूजा प्रजापत, मोनिका प्रजापत, तनीषा प्रजापत, कमरूनिशा मकरानी आदि विद्यालय स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन नरसिंह देवदा व कविता सोनी ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रदर्शन विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा ने माना।
विदाई सम्मान एवं पारितोषित वितरण कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय में शिक्षक/अभिभावक संयुक्त बैठक का आयोजन भी किया गया। शिक्षक/ अभिभावक संयुक्त बैठक मैं पधारे हुए सभी अभिभावकों का संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव द्वारा स्वागत किया गया।बैठक में संस्था प्रधान ने सत्र भर की विद्यालय से जुड़ी विशेषता, उपलब्धियां बताई एवं आगामी सत्र की कार्य योजना भी बता ई। नवीन प्रवेश भीम के बारे में भी बताया विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया विद्यालय की वार्षिक कार्य योजना भी बता ए बच्चों की प्रगति व शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को लेकर भी चर्चा की गई संयुक्त बैठक में अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किया विद्यालय की अध्ययन अध्यापन व्यवस्था को लेकर भी अभिभावकों ने संतोष व्यक्त किया अभिभावकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करने के साथी यह बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार अनुशासन व साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियां खेल आदि एक्टिविटी एवं विद्यालय की संपूर्ण व्यवस्था व विद्यालय के क्रियाकलाप को लेकर संतोष व्यक्त किया। मीटिंग में बच्चों की प्रगति प्रोग्रेस के बारे में भी चर्चा की गई।नवीन सत्र में R.T.E. प्रवेश प्रक्रिया के बारे में भी अभिभावकों को जानकारी दी गई।विद्यालय से जुड़ी संपूर्ण चर्चाओं के बाद बैठक का समापन किया गया।