एक परिंडा मेरा भी अभियान शुरू


चौथ का बरवाड़ा 12 मई। सामाजिक संस्था म्हारों बरवाड़ो फाउंडेशन, चैथ का बरवाड़ा के तत्वाधान में युवाओं द्वारा एक परिंडा मेरा भी चलाया।
फाउंडेशन के सदस्य विमल सैनी ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते बेजुबान पक्षियांे के पानी पीने के लिए बीजासन माता पार्क के आस पास विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के परिण्डे लगाए तथा उनमे प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी सदस्यों को सौंपी। इसके साथ ही साथ इस स्थान पर फाउंडेशन द्वारा पूर्व मे रोपे गए पौधों की भी देखभाल की।
इस दौरान अनेन्द्र सिंह आमेरा, शकील मंसूरी, हेमंत सामरिया, विमल सैनी, रुद्राक्ष एवं चिराग सैनी मौजूद रहे द्य भारद्वाज, योग प्रचारक श्याम बिहारी शर्मा, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  Bhilwara : विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण मित्र मंडल ईरांस ने किया वृक्षारोपण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now