शाहपुरा में पहली बार मृत्युंजय महादेव मन्दिर में एकादशी रूद्र महाभिषेक किया

Support us By Sharing

शाहपुरा में पहली बार मृत्युंजय महादेव मन्दिर में एकादशी रूद्र महाभिषेक किया

शाहपुरा क्षेत्र के प्रतापपुरा पंचायत मुख्यालय पर प्रसिद्व कदमा महादेव परिसर में मृत्युजंय महादेव मन्दिर में श्रावण मास के अंतिम दिन पं. जगदीशचंद्र शर्मा नर्मदे हरे के निर्देशन में एकादशी रूद्र महाभिषेक का आयोजन किया गया। इसमें 11 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करके 11 ही वस्तुओं से एकादशी रूद्र महाभिषेक गया। शाहपुरा में ऐसा पहली बार किया गया है। इसको लेकर शिव भक्तों में गजब का रोमांच देखा गया।
विधि विधान से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कार्य प्रांरभ किया गया। इसके लिए पवित्र मिट्टी लायी गयी। इसके बाद 11 पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना कर उनका रूद्र अभिषेक शिवपुराण के वैदिक मंत्रोचार व ओम नमः शिवाय के जयकारों के साथ प्रांरभ हुआ। करीब तीन घंटे के इस अनुष्ठान में 11 पार्थिव शिवलिंग का गंगा जल, नर्मदा नदी के जल, दूध, पंचाम्रत, कुशा, शहद, गन्ने का रस, फलों के रस, कमल के पुष्प, सरसों के तेल, खीर से अलग अलग अभिषेक किया गया।
बाद में उपस्थित सभी शिव भक्तों ने एक एक पार्थिव शिवलिंग के समक्ष पहुंच कर अभिषेक किया। इस दौरान महामृत्युंजय जाप, रूद्राभिषेक पाठ, ओम नम शिवाय के जयकारों के बीच सभी भगवान शिव की स्तृति में तल्लीन दिखे। समापन पर महामृत्युजंय भगवान की महाआरती करके भोग प्रसादी का आयोजन किया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *