ब्रेकर पर बाइक से गिरी बुजुर्ग महिला हुई गंभीर रूप से घायल
नदबई . नदबई के डहरा सड़क मार्ग पर गांव बैलारा के समीप लगे ब्रेकर पर बाइक के अनकंट्रोल होने से पीछे बैठी वृद्ध महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।मौजूद लोगों द्वारा महिला को निजी वाहन से उपचार हेतु नदबई सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कारोली कठूमर निवासी विद्या देवी(72) पत्नी अमर सिंह बाइक पर पीछे बैठ कर गांव बछामदी जा रही थी। इसी दौरान डहरा सडक मार्ग पर बैलारा के पास ब्रेकर पर अचानक बाइक अनकंट्रोल हो गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठी वृद्ध महिला बाइक से उछलकर नीचे सड़क पर गिर गई।हादसे में वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।।