वृद्ध, महिलाओं एवं युवा मतदाताओं में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर दिखा उत्साह


जिले में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न

लगभग 71.92 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

वृद्ध, महिलाओं एवं युवा मतदाताओं में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर दिखा उत्साह

भरतपुर, 25 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव में मतदान दिवस पर शनिवार को सभी स्थानों पर वृद्ध, महिलाओं एवं युवा मतदाताओं में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर दिखा उत्साह देखा गया। प्रातःकाल से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार देखी गई, जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्रों, पिंक बूथों, महिला, दिव्यांग एवं यूथ प्रबन्धित केन्द्रों पर मतदाता सजधज कर मतदान करने आये।
मतदाताओं में लोकतंत्र के महापर्व लेकर उत्साह
लोकतंत्र के महापर्व में वृद्ध महिलाओं, युवाओं के साथ ही दुल्हा और बारातियों में भी मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। अल सुबह ही मतदान केन्द्रों पर मतदाता उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे। सूरज चढ़ने के साथ-साथ मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं को अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया।

चुनावी झलकियां

उम्र की बंदिश पर भारी लोकतंत्र का जूनुन

जिले के विभिन्न मतदान बूथों पर बड़े ही उत्साह के साथ पहुंचे वृद्धजनों ने मतदान करने के साथ ही बड़ी ही खुशी से सेल्फी भी खिंचवाई। शहर के रणजीत नगर बूथ पर पहुंची 87 वर्षीय प्रेमवती बाई एवं श्रीमति वृषभान कुमारी कन्या राउमा विद्यालय भरतपुर बुथ पर 80 वर्ष से अधिक उम्र की रूपरानी जनैजा, आरडी गर्ल्स कॉलेज बूथ पर 80 पल्स वर्षीय विद्यावती बाई अपने बच्चों के सहारे वोट डालने पहुंचकर वोट की कीमत बताई।

यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : भारजा नदी की निरमा देवी को मिला पालनहार योजना का सहारा

दिव्यांगो ने निभाया लोकतंत्र में अपना फर्ज

लाख परेशानियों के बीच विभिन्न बुथों पर दिव्यांग मतदाता अपनी परेशानियों को पीछे छोड़ लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाते नजर आए। रणजीत नगर बूथ पर दिव्यांग (अंधापन) मंजू देवी अपने बच्चों के साथ पहुंची व वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। कोई मतदाता व्हील चेयर पर आ रहा है तो कोई छड़ी या अपनों के सहारे मतदान केंद्र पर वोट डालने आया।

नवदम्पति ने रस्मों से पहले किया मतदान

भरतपुर विधानसभा क्षेत्र पक्का बाग के बूथ नम्बर 68 पर नव विवाहित जोड़ा शादी के बाद की रस्मों को छोड़कर लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए मतदान करने पहुंचे।

महिलाओं में दिखा अपार उत्साह

जिले के पीपला, धौरमुई, जघीना, हथैनी, रणजीत नगर भरतपुर, कृष्णा नगर सहीत विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पारम्पारिक वेशभूषा में पहुंची महिलाओं में मतदान के प्रति अपार उत्साह देखा गया।

वोलेन्टियर्स का कार्य रहा सराहनीय

जिले भर के विभिन्न मतदान बूथों पर दिव्यांगों एवं वृद्धजनांे को सुगमता पूर्वक मतदान करवाने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं के तहत बूथों पर मौजूद वोलेन्टियर्स ने पूर्ण तन्मयता के साथ सराहनीय कार्य करते हुए वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर पर ले जाकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग किया।

यह भी पढ़ें :  डा.कीर्ति आचार्य बांसवाड़ा को विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री नियुक्त

सेल्फी पोईंट को लेकर दिखा क्रेज़

जिला प्रशासन के द्वारा मतदान बूथांे के बाहर लगाये गये सेल्फी पोईंट को लेकर मतदाताओं में खासा रूझान देखा गया। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उत्साह के साथ सेल्फी खिंचवाई।

शांतिपूर्ण हुआ मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोकबंधु तथा जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिलेभर में किये गये पुख्ता प्रबंधन के चलते चुनावी कार्याे के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाया।

सूर्य की गति के साथ बढ़ता गया मतदान प्रतिशत

-प्रातः 9 बजे तक कामां विधानसभा क्षेत्र में 14.25 प्रतिशत, नगर में 10.97 प्रतिशत, डीग-कुम्हेर में 9.57 प्रतिशत, भरतपुर में 10.30 प्रतिशत, नदबई में 10.30 प्रतिशत, वैर में 10.25 प्रतिशत एवं बयाना में 10 प्रतिशत मतदान किया गया।
-प्रातः 11 बजे तक कामां विधानसभा क्षेत्र में 38.56 प्रतिशत, नगर में 27.43 प्रतिशत, डीग-कुम्हेर में 24.51 प्रतिशत, भरतपुर में 25.11 प्रतिशत, नदबई में 26.93 प्रतिशत, वैर में 23.17 प्रतिशत एवं बयाना में 23.38 प्रतिशत मतदान किया गया।
-दोपहर 1 बजे तक कामां विधानसभा क्षेत्र में 45.34 प्रतिशत, नगर में 43.45 प्रतिशत, डीग-कुम्हेर में 38.66 प्रतिशत, भरतपुर में 35.48 प्रतिशत, नदबई में 41.76 प्रतिशत, वैर में 41.33 प्रतिशत एवं बयाना में 40.86 प्रतिशत मतदान सहित कुल 40.89 प्रतिशत मतदान किया गया।
-अपराह्न 3 बजे तक कामां विधानसभा क्षेत्र में 59.49 प्रतिशत, नगर में 59.64 प्रतिशत, डीग-कुम्हेर में 52.37 प्रतिशत, भरतपुर में 45.74 प्रतिशत, नदबई में 56.73 प्रतिशत, वैर में 54.33 प्रतिशत एवं बयाना में 55.13 प्रतिशत मतदान सहित कुल 54.85 प्रतिशत मतदान किया गया।
-सायं 5 बजे तक कामां विधानसभा क्षेत्र में 72.93 प्रतिशत, नगर में 63.60 प्रतिशत, डीग-कुम्हेर में 65.11 प्रतिशत, भरतपुर में 61.47 प्रतिशत, नदबई में 65.38 प्रतिशत, वैर में 65.51 प्रतिशत एवं बयाना में 67.59 प्रतिशत मतदान सहित कुल 67.26 प्रतिशत मतदान किया गया।
-भरतपुर व डीग जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्ति तक 71.92 प्रतिशत मतदान रहा। कामां विधानसभा क्षेत्र में 77.8 प्रतिशत, नगर में 80.07 प्रतिशत, डीग-कुम्हेर में 68.73 प्रतिशत, भरतपुर में 66.6 प्रतिशत, नदबई में 70.04 प्रतिशत, वैर में 68.54 प्रतिशत एवं बयाना में 70.68 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया गया।

यह भी पढ़ें :  श्री रामलला महोत्सव की तैयारिया शुरू, पांच दिन होंगे धार्मिक कार्यक्रम


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now