ककराला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित


ककराला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित

लालसोट 7 दिसम्बर। बार एसोसिएशन लालसोट में महेश ककराला, को सर्वसम्मति से निर्विरोध बार एसोसिएशन लालसोट का अध्यक्ष निर्वाचित किया।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी हरिनारायण माठा, सहायक चुनाव अधिकारी कमलेश सैनी एडवोकेट, लेखराज शर्मा एडवोकेट, संजीव जोशी एडवोकेट, रामबाबू शर्मा एडवोकेट, प्रेम प्रकाश चैधरी एडवोकेट, अशोक चैधरी, प्रकाश चंद डीडवाना प्रकाश चंद निर्जराना राकेश शर्मा डीडवाना ओमप्रकाश सैनी विजय शर्मा अनूप माठा सीताराम शर्मा वैभव गुरव सम्राट पांखला नरेंद्र जांगिड़ सुरेंद्र महावर तेजराम मीणा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उप कारागृह गंगापुर सिटी का किया औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now