ककराला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित
लालसोट 7 दिसम्बर। बार एसोसिएशन लालसोट में महेश ककराला, को सर्वसम्मति से निर्विरोध बार एसोसिएशन लालसोट का अध्यक्ष निर्वाचित किया।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी हरिनारायण माठा, सहायक चुनाव अधिकारी कमलेश सैनी एडवोकेट, लेखराज शर्मा एडवोकेट, संजीव जोशी एडवोकेट, रामबाबू शर्मा एडवोकेट, प्रेम प्रकाश चैधरी एडवोकेट, अशोक चैधरी, प्रकाश चंद डीडवाना प्रकाश चंद निर्जराना राकेश शर्मा डीडवाना ओमप्रकाश सैनी विजय शर्मा अनूप माठा सीताराम शर्मा वैभव गुरव सम्राट पांखला नरेंद्र जांगिड़ सुरेंद्र महावर तेजराम मीणा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।