निर्वाचन आयोग की अनूठी पहल ‘होम वोटिंग’ बन रही है वरदान
वरिष्ठ एवं विशेषयोग्यजन मतदाताओं ने निर्बाध रूप से सम्मानपूर्वक किया मतदान- जिला कलक्टर
गंगापुर सिटी, पंकज शर्मा, 14 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान निर्वाचन विभाग निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं भयमुक्त चुनाव के लिये पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जन एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिये प्रदेश में पहली बार विधानसभा आमचुनाव 2023 में होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत मंगलवार को जिले में पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई जो बुधवार को भी जारी रहेगी|
जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग की अनूठी पहल “होम वोटिंग” वरिष्ठ एवं विशेषयोग्यजन मतदाताओं के लिए वरदान बन रही है। उन्होंने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत स्वीप प्रभारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर चिन्हित किए गए 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेषयोग्यजन मतदाताओं को होम वोटिंग के प्रति निरंतर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही इस सुविधा का लाभ लेने का विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाताओं को घर-घर जाकर होम वोटिंग के माध्यम से सफलतापूर्वक मतदान कराया गया।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) राधेश्याम मीना ने बताया कि होम वोटिंग सुविधा का लाभ प्रत्येक पात्र मतदाता तक पहुंचाने के लिये गठित मतदान दल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सुव्यवस्थित रूप से नियमानुसार मतदान करा रहे हैं। इन मतदान दलों के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर होम वोटिंग करवाई जा रही है। उन्होंने आदेश जारी कर बताया कि होम वोटिंग के सफलतापूर्वक सम्पादन सुनिश्चित करने के लिए उनके अतिरिक्त वजीरपुर के सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) गुरु प्रसाद तँवर, गंगापुर सिटी के सीडीपीओ संजीव कुमार मीना, तलावड़ा के तहसीलदार संतोष कुमार शर्मा, वजीरपुर के सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) प्रवीण कुमार गुप्ता व नायब तहसीलदार भगवान सहाय मीना, गंगापुर सिटी के सीबीईओ महेश कुमार मीना, गंगापुर सिटी पंचायत समिति की विकास अधिकारी अनिता मीना, गंगापुर सिटी के ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हरिराम मीना एवं नायब तहसीलदार मुकेश कुमार शर्मा को रूट चार्ट के अनुसार निर्देशित किए गये मतदान दलों के निरीक्षण हेतु नियुक्त किया गया है|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।