सूरौठ। तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नंबर 1 में मंगलवार को निर्वाचन विभाग की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस मनाया। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के सुपरवाइजर वीरेंद्र कुमार पाराशर, बीएलओ हरिमोहन पुष्पद, बलवीर सिंह वर्मा आदि ने सूरौठ के मंजरों के पुरा निवासी शतायु मतदाता बत्तो बाई मीणा को निर्वाचन विभाग की ओर से भेजे गए प्रमाण पत्र को भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान निर्वाचन विभाग के कार्मिकों ने मतदान संबंधी अपने विचार प्रस्तुत कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया। निर्वाचन विभाग की टीम ने शतायु मतदाता बत्तो बाई मीणा के घर पहुंच कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर रामनिवास मीणा, जगनी बाई मीणा, विश्राम मीणा, लट्टे मीणा, राधेश्याम मीणा, रामजीलाल मीणा, रुकम मीणा सहित काफी लोग मौजूद रहे। राजकीय स्कूल में आयोजित हुए वृद्ध जन कार्यक्रम के दौरान संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें सुपरवाइजर वीरेंद्र पाराशर, हरि मोहन पुष्पद, बलवीर सिंह वर्मा, शिवचरण जाटव, अजीत सिंह चौधरी, यशवीर भागौड, महेश चंद्र आदि ने लोगों को मतदान का महत्व बताया। निर्वाचन विभाग की टीम ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की बात कही। इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।