अग्रवाल शिक्षण संस्थान मे हुआ पदाधिकारियों का निर्वाचन
गंगापुर सिटी! अग्रवाल शिक्षण संस्थान के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2023-25 अध्यक्ष एवं 14 सदस्य कार्यकारिणी चुने जाने के बाद मंगलवार को संस्थान के शेष पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ।
चुनाव अधिकारी श्री सुरेश चन्द गुप्ता (गहनोली वाले) ने बताया कि रविवार को हुए चुनाव में संस्थान अध्यक्ष पद पर गिर्राज प्रसाद गुप्ता (बीईईओ) रौसीं वाले निर्वाचित हुए मंगलवार को हुए इस पदाधिकारियों के चुनाव में महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट, कोषाध्यक्ष दीनदयाल जी गुप्ता बीओबी वाले अग्रवाल कन्या महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार,
अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सचिव सुरेंद्र कुमार मित्तल, अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सचिव भगवान सहाय गुप्ता अडूदा वाले, छात्रावास सचिव महेश चंद सिंघल धौलेटा वाले, वाहन सचिव दिनेश चंद सिंघल पत्रकार, वित्त संयोजक महेश चंद जी आरेडया, निर्माण संयोजक मदन मोहन गुप्ता गोठरा वाले निर्वाचित हुए।
चुनाव प्रक्रिया पूरी होने पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।